बागेश्वर । तहसील कांडा अंतर्गत सिमगढ़ी उप डाकघर में हुए घोटाले के आरोपी एवं उनके निकट सम्बंधी व्यक्तियों की अब चल एवं अचल सम्पति के विक्रय पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।
उल्लेखनीय है कि गबन के मामले में सम्बंधित डाकसेवक को पहले ही जेल भेज दिया गया है। डीएम आशीष भटगई ने कहा कि अधीक्षक डाकघर अल्मोडा मण्डल के अनुरोध के क्रम में सुरेन्द्र सिंह पंचपाल,शाखा डाकपाल (कार्यपृथक) सिमगड़ी शाखा डाकघर के विरूद्ध सरकारी धन के दुनिर्वियोजन से संबंधित जॉच गतिमान होने से उनके द्वारा अपनी व अपने निकट सम्बन्धियों की चल-अचल सम्पत्ति की विक्रय व हस्तान्तरण की आशंका के दृष्टिगत सुरेन्द्र सिंह पंचपाल एवं उनके निकट सम्बन्धी व्यक्तियों की चल-अचल संपति की विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
वहीं मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखण्ड परिमंडल, देहरादून ने कहा कि प्रकरण में गबन की सम्पूर्ण राशि की वसूली हेतु सभी प्रयास किए जा रहे हैं तथा खाताधारकों के दावों के निस्तारण की प्रक्रिया गतिमान है। खाताधारकों की भावनाओ एवं मामले की गंभीरता तथा जनाक्रोश को देखते हुए प्रकरण में त्वरित कार्यवाही हेतु हर संभव प्रयास जारी है।