बागेश्वर :- कपकोट में नंदा सुनंदा (स्यौपाती) महोत्सव में देव डागरों ने जनता को दिया आशीर्वाद

कपकोट (बागेश्वर)l ग्राम पंचायत कपकोट में नंदा सुनंदा (स्यौपाती) महोत्सव की धूम मची हैl आज पोथिंग गांव से भगवती माता औऱ लाटू देवता के डंगरियों के पुल बाजार पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गयाl देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दियाl इसके बाद मां के जयकारो के साथ उनकी भव्य शोभायात्रा निकाली गईंl मंगलवार सुबह भगवती मंदिर में देवी पाठ औऱ नंदा नौला में हवन यज्ञ किया गयाl

अपराह्न श्रद्धालु पोथिंग गांव से आए भगवती माता औऱ लाटू देवता के डंगरियों में भीम सिंह दानू औऱ खुशहाल सिंह कन्याल के स्वागत के लिए ढोल नगाड़ों के साथ पुल बाजार गएl यहां उन्होंने डंगरियों को तिलक लगाया, माला पहनाने के बाद आरती उतारी, जौ के दानों से पूजा करते ही उनमें आदि शक्ति भगवती माता औऱ लाटू देवता का अवतार हो गयाl देव डांगरों ने लोगों ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दियाl इसके बाद श्रद्धालुओं ने दोनों देव डांगरों को अपने कंधों पर बैठाकर क़र भव्य शोभायात्रा निकालीl जिन जिन जगहों से होकर शोभायात्रा गुजरी वहां श्रद्धालुओं ने घरों की छतों औऱ खिड़कियों पर खडेन. देव डांगरों के ऊपर फूल औऱ चावल अर्पित क़र पूजा कीl मंदिर पहुंचने पर महा आरती हुईl देव डांगरों ने लोगों को आशीर्वाद दियाl व्यवस्थापक नवीन कपकोटी के अनुसार बुधवार को नंदा माई की मूर्ति को गाजे बाजे के साथ नंदा माई के मंदिर ले जाई जाएगीl वहां सुबह से पूजा पाठ होंगेl नंदा माई की विदाई के भंडारा शुरू होगा उन्होंने भंडारे में सभी से भंडारे में बढ़चढ़कर शामिल होने की अपील की हैl वहां कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह कपकोटी, ग्राम प्रधान सीता कपकोटी, बीडीसी सदस्य विमला देवी, पुजारी भूपाल कपकोटी, गोविंद कपकोटी, पूर्व ग्राम प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय, पूर्व बीडीसी सदस्य चंद्र कपकोटी, नवीन कपकोटी, महिमन कपकोटी, तारा कपकोटी, जमन बिष्ट, हरीश बिष्ट, राम चंद्र जोशी, गिरीश जोशी, तनुज तिरुवा, दरबान, हिम्मत, श्याम, गोपाल, नरेंद्र, गजेंद्र, बिशन, राजू, मनीष, हीरा, लक्ष्मण कपकोटी, दीवान बिष्ट, डॉ. भूपाल कपकोटी थेl

Leave a Reply