बागेश्वर:- राज्य कर्मचारी अधिकारी /शिक्षक पैन्शनर्स संगठन की बैठक में कम्यूटेशन कटौती को 10वर्ष 8मांह किये जाने की मांग

गरुड़ (बागेश्वर) । सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी /अधिकारी एवं शिक्षक पैन्शर्नस संगठन की बैठक में कम्यूटेशन कटौती की राशि जो 15वर्ष तक ली जा रही है को 10वर्ष 8माह किये जाने,पैन्शनरों की पैन्शन वृद्धि क्रमशः 65वर्ष पर 5प्रतिशत,70वर्ष पर 10प्रतिशत ,75वर्ष पर 15प्रतिशत तथा 80वर्ष पर 20प्रतिशत किये जाने तथा माह सितम्बर में आहूत प्रादेशिक अधिवेशन में जनपद शाखा से आवश्यक रुप से प्रतिभाग करने आदि प्रस्ताव पारित किये गये । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष एवं सचिव को मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव को पारित प्रस्तावों का ज्ञापन भेजें जाने का दावित्य सौपा गया।


बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष तारा सिंह कठायत ने एवं संचालन जनपदीय सचिव नारायण सिंह गड़िया ने किया।
सभा को संरक्षक केशवानंद जोशी, कोषाध्यक्ष बची सिंह कार्की, ब्लाक अध्यक्ष रमेश चन्द्र काण्डपाल, गणेश दत्त भट्ट,आनन्द सिंह भण्डारी,रतन सिंह किरमोलिया अजब सिंह दानू, नवल किशोर जोशी,जीत सिंह नेगी, शम्भू दत्त तिवारी आदि ने सम्बोधित किया ।