बागेश्वर :- आदि शक्ति भगवती मंदिर में स्यौपाती पूजन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कपकोट (बागेश्वर)l ग्राम पंचायत कपकोट स्थित आदि शक्ति भगवती माता के मंदिर में आयोजित नंदा सुनंदा (स्यौपाती) पूजन में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ रही हैl देर रात महा आरती के बाद श्रद्धालु भजन कीर्तनों औऱ पारंपरिक का भी जमकर गायन क़र रहे हैंl नंदा मंदिर में क्षेत्र की शुद्धता औऱ सुख शांति के लिए गोदान पाठ किया गया उसके बाद शाम को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखाl

व्यवस्थापक नवीन कपकोटी के अनुसार 10 सितम्बर को पोथिंग गांव से भगवती माता औऱ लाटू देव के डंगरिये पुल बाजार पहुंचेंगेl वहां से उनकी ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगीl रातभर जागरण दूसरी सुबह गाजे बाजे के साथ नंदा सुनंदा की मूर्ति को नंदा नौला ले जाया जाएगाl मंदिर में दिनभर पूजा अर्चना औऱ दोपहर बाद महाभंडारा होगाl मूर्ति को प्राचीन धारे पर विसर्जित किया जाएगाl उन्होंने लोगों से पूजा औऱ मेले बढ़चढ़कर शामिल होने की अपील की हैl वहां डॉ. राजेंद्र कपकोटी, ग्राम प्रधान सीता कपकोटी, बिमला देवी पूर्व प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय, पूर्व बीडीसी सदस्य चंद्र सिंह कपकोटी, महिमन कपकोटी, तारा कपकोटी, जमन सिंह बिष्ट, महेश कपकोटी, डॉ. भूपाल कपकोटी, श्याम सिंह कपकोटी,
कै. प्रताप कपकोटी, जमन सिंह बिष्ट गिरीश चंद्र जोशी, गोविंद कपकोटी, दिवान बिष्ट, दरबान सिंह कपकोटी, मोहन, हीरा, कमल, नारायण, राजपुत्र, गजेंद्र, प्रवीण, नरेंद्र कपकोटी, गोपाल कपकोटी
,रत्न बिष्ट, गणेश कपकोटी, पुजारी भूपाल कपकोटी, डॉ. जेबी सिंह कपकोटी, चन्द्रशेखर, नवीन, कौस्तुभ, सुभाष जोशी आदि थेl

Leave a Reply