बागेश्वर:-सीएम हेल्पलाइन में दर्ज़ शिकायतों का प्राथमिकता से करें निस्तारण – डीएम अनुराधा पाल

  बागेश्वर । सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का सम्बंधित विभाग प्राथमिकता के तहत संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करें। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल को नियमित लॉगिंग कर शिकायकर्ताओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर उनसे फोन पर बात करें। मंगलवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला सभागार में सीएम हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विद्युत,संस्कृति,पीएमजीएसवाई,आरईएस के जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही लंबित शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए।


                                        जिलाधिकारी ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का तेजी के साथ समाधान कर लिया जाए और शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके। जिलाधिकारी ने एल 1 एवं एल 2 पर लंबित शिकायतों को निर्धारित समय अवधि के भीतर निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। सीएम हेल्पलाईन में वर्तमान तक कुल 301 शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज है। जबकि सीएम जन समर्पण पोर्टल पर 136 शिकायतें दर्ज है। 

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने एक अन्य बैठक में पीएमश्री योजना के तहत विद्यालयों की समीक्षा की। सीडीओ ने पीएमश्री विद्यालयों में बच्चों को उच्च गुणवत्ता शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अच्छे लेखकों की पुस्तकों का क्रय किया जाए ताकि वहां पढ़ रहे बच्चों को इसका लाभ मिल सके। स्कूलों में किचन गार्डन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया। बच्चों को फुटबॉल, बॉलीबाल आदि खेल के प्रति भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में उप जिलाधिकारी मोनिका आर्या, अनुराग आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पोखरिया, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी,जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह,परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हयात सिंह परिहार,ईई जल संस्थान सीएस देवड़ी,
जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।