बागेश्वर:- मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रभावी क्रियान्वयन के दिये निर्देश

बागेश्वर । आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाता सहभागिता को बढ़ावा देने एवं जन-जागरूकता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने वर्चुअल जुड़े अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने एवं जनपद में इनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
उन्होंने आगामी तीन महीनों में विभिन्न विभागों, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं निर्वाचन साक्षरता क्लबों के माध्यम से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इन अभियानों के माध्यम से लोकतंत्र में नागरिकों की भागीदारी को सशक्त बनाने पर विशेष बल देने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप आरसी तिवारी ने जनपद में स्वीप कार्यक्रमों, विभिन्न हितधारकों की बैठक एवं अभिमुखीकरण कार्यशाला आदि के संबंध में जानकारी दी
इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक स्वीप विजय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply