बागेश्वर :- मुख्य विकास अधिकारी ने रोजगार गारंटी सहित लम्बित समस्याओं की करी समीक्षा…..शत-प्रतिशत पूर्ति के दिये निर्देश

बागेश्वर । मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने विकास भवन सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आधार बेस पेमैंट सिस्टम, सोशल ऑडिट के प्रकरणों का निस्तारण, कार्यपूर्ति दर व मेरा गांव मेरी सड़क की लम्बित सड़को आदि विभिन्न मानको प्रगति की समीक्षा की। ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम रोजगार सेवकों एवं कनिष्ठ अभियन्ताओं को उनकी विभिन्न मानकों में प्रगति से अवगत कराते हुए सभी मानकों में अपेक्षित गति लाने के निर्देश देते हुए कार्यो में गति लाने के लिए समय सीमा निर्धारित की गयी। सभी कार्यों को समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ति लाये जाने के कड़े निर्देश दिये ।


मुख्य विकास अधिकारी ने सोशल ऑडिट के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण एवं एबीपीएस हेतु लम्बित श्रमिकों को एबीपीएस में परिवर्तित किये जाने हेतु 10 दिन की समय सीमा निर्धारित की गयी तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत मेरा गांव मेरी सड़क योजनान्तर्गत जनपद की तीन सड़के को एक माह के भीतर पूर्ण कर शत-प्रतिशत व्यय किये जाने हेतु सम्बन्धित कनिष्ठ अभियन्ताओं को कड़े निर्देश दिए गए। उन्होंने मनरेगा योजनान्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 तक के कुल 1399 कार्य आतिथि तक प्रगति पर है। जिनमें से 1029 कार्य भौतिक रूप से पूर्ण है। शेष 370 कार्यो को भी भौतिक रूप से पूर्ण किये जाने के लिए सभी अभियन्ताओं को 10 दिन के भीतर किये जाने का समय दिया। शासन स्तर से सामग्री अंश में धनराशि प्राप्त होनें पर सर्वप्रथम वित्तीय वर्ष 2022-23 के कार्यो पर व्यय कर एमआईएस में भी पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, सहायक संख्याधिकारी डीआरडीए नरेन्द्र पालनी, उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विक्रम सिंह, जिला थिमैटिकल एक्सपर्ट नीरज जोश, सहित तीनों विकास खण्डों के ग्राम प्रधान विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता (मनरेगा) आदि अनेक लोग मौजूद थे।