
बागेश्वर। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत घेटी व कांडेकन्याल में शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों की अध्यक्षता संबंधित एसडीएम कांडा डॉ ललित मोहन तिवारी व एसडीएम गरुड़ वैभव कांडपाल ने की । जबकि कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या और दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार जन-जन तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुन रही है। उन्होंने लोगों से ऐसे कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील भी की। उन्होंने कहा।कि सरकार की दूरदर्शिता से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को इन शिविरों का लाभ मिल रहा है।
शिविर के दौरान आमजन से कुल 62 शिकायतें एवं मांग-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 27 से अधिक मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को एक सप्ताह की समय-सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए शासन
की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया गया।
शिविरों में श्रम विभाग, सेवायोजन, विद्युत विभाग, कृषि, उद्यान, मत्स्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, पंचायतीराज सहित अन्य विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख किशन सिंह बोरा, जिला पूर्ति अधिकारी जीबी पांडे, कार्यक्रम अधिकारी मंजुलता यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व आमजनता मौजूद रही।

