बागेश्वर – कपकोट लाटूश देवता व काशिल देव मंदिर में आगामी 15 व 16 अप्रैल को बिखौती मेले का आयोजन

बागेश्वर (कपकोट ) । कपकोट तहसील मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत कपकोट की दो मनोरम पहाड़ी पर स्थित श्री 1008 लाटू देवता औऱ काशिल देव के पावन धाम में आगामी 15 औऱ 16 अप्रेल को क्षेत्र का सुप्रसिद्ध बिखोती का मेला लगेगा l
सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कपकोटी औऱ पूर्व उप प्रधान महिमन कपकोटी के नेतृत्व में आज लाटू देवता के मंदिर में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया l कल सोमवार को काशिल देव के मंदिर में स्वच्छ्ता अभियान चलेगा l श्री कपकोटी ने बताया मंदिरों में सुबह से पूजा अर्चना होगी l क्षेत्र की सुख, शांति औऱ समृद्धि के लिए सामूहिक रूप से गोदान किया जाएगा l सभी क्षेत्रीय जनता के सहयोग से भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।उन्होंने सभी से मेले में बढ़ चढ़कर शामिल होने की अपील की है l इस अवसर पर सभासद गजेंद्र कपकोटी, पूर्व सभासद गिरीश जोशी, पूर्व बीडीसी सदस्य चंद्र कपकोटी, पुजारी लीलाधर उपाध्याय, राजेंद्र कपकोटी, महेश, हुकुम कपकोटी, बहादुर बिष्ट, बलवंत, खुशहाल, खीम कपकोटी थे l

Leave a Reply