
गरुड़( बागेश्वर )। बागेश्वर वन प्रभाग द्वारा देहरादून से आई नाटक मंडली के माध्यम से मानव–वन्यजीव संघर्ष एवं वनाग्नि जैसे संवेदनशील विषयों पर आधारित जन-जागरूकता नाटक का आयोजन किया गया।
बैजनाथ तिराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों व विभागीय कर्मचारियों ने अपनी -अपनी सहभागिता निभाई।
नाटक के माध्यम से आमजन को मानव–वन्यजीव संघर्ष के मुख्य कारणों, उससे होने वाले जान-माल के नुकसान तथा संघर्ष के न्यूनीकरण एवं बचाव के प्रभावी उपायों की सरल और रोचक तरीके से जानकारी दी गई। कलाकारों ने अपने अभिनय से यह संदेश दिया कि जागरूकता और सतर्कता से इस समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान लोगों से वनों में आग न लगाने की अपील की गई तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश भी दिया गया। उपस्थित लोगों को मानव–वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण एवं बचाव से संबंधित पंपलेट व पोस्टर वितरित किए गए।
वन क्षेत्राधिकारी एमएस गुसाई ने कहा है ऐसे कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन किया जाएगा।

