
बागेश्वर । जनपद बागेश्वर में आवासीय क्रीडा छात्रावास में प्रवेश हेतु ट्रायल प्रक्रिया का आयोजन 14 से 15 जून को डिग्री कॉलेज खेल मैदान सूरजकुण्ड में खेल विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रतिभाग के लिए खिलाड़ियों की आयु 1 जुलाई 2024 को 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जनपद स्तर पर चयन ट्रायल्स फिजीकल एवं स्किल टेस्ट प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा एवं जनपद स्तर पर चयनित बालक/बालिकाएं ही राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु भेजे जायेंगे।
यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा दी गई है। खेलों में आवेदन हेतु फॉर्म, जिला खेल विभाग से किसी भी समय प्राप्त किए जा सकते हैं, जिस हेतु मूल/स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विद्यालय से सम्बन्धित अभिलेख, मेडिकल रिपोर्ट सहित जन्म प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है। प्रवेश ट्रायल के अन्तर्गत बालक/बालिकाओं हेतु फुटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन खेल सम्मिलित हैं । बालिका वर्ग में हॅाकी, वॉलीवॉल एवं क्रिकेट इत्यादि खेलों को सम्मिलित किया गया है।