बागेश्वर – रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में जनपद में चला विशेष स्वच्छता अभियान

बागेश्वर । उत्तराखंड राज्य रजत जयंती समारोह के अवसर पर शनिवार को जनपद बागेश्वर में विशेष स्वच्छता एवं साफ-सफाई अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान नगर पालिका बागेश्वर, नगर पंचायत कपकोट एवं गरुड़ सहित सभी विकास खंडों में एक साथ संचालित हुआ।
अभियान का उद्देश्य प्रदेश की स्थापना दिवस की भावना के अनुरूप स्वच्छ, सुंदर और सशक्त उत्तराखंड के निर्माण का संदेश देना रहा। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, विद्यालयों, सरकारी कार्यालय परिसरों, धार्मिक स्थलों एवं नदी तटों पर व्यापक सफाई कार्य किया गया। साथ ही स्वच्छता शपथ का ली गई।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों, छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए “स्वच्छता ही सेवा” जैसे नारों के साथ रैलियाँ भी निकाली गईं।
सीडीओ आरसी तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल एक दिवस का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त बागेश्वर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
अभियान में जन प्रतिनिधि, अधिशासी अधिकारी, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। सभी स्थानों पर सफाई सामग्री, झाड़ू, कचरा संग्रहण वाहन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply