बागेश्वर: – भूमि विधियों में आवश्यक संशोधन के लिए 29 नम्वम्बर को तहसील कपकोट में होगी बैठक

बागेश्वर । भूमि विधियों में यथा आवश्यक संशोधन किये जाने को लेकर हितधारकों व हितबद्ध,पक्षकारों, काश्तकारों क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के सुझाव आमंत्रित किए जाने हेतु 29 नंवबर को 11 बजे तहसील सभागार कपकोट में बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में नागरिकजन भूमि विधियों में आवश्यक संशोधन किये जाने हेतु अपने प्रस्ताव लिखित रूप में बैठक में दे सकते है। एसडीएम कपकोट मोनिका ने इस बावत एक सार्वजनिक सूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि भूमि विधियों के संबंध में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।