बागेश्वर – कांडा में आयोजित महोत्सव में उत्साह और संस्कृति का संगम, मेलार्थियों की उमड़ी भीड़

रिपोर्टर – कुर्मांचल अखबार नेहा भण्डारी

बागेश्वर। जिले की तहसील कांडा में आयोजित कांडा महोत्सव 2025 अपने पूरे रंग और उल्लास के साथ आगे बढ़ रहा है। तीन दिवसीय इस महोत्सव के दूसरे व तीसरे दिन क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया।
महोत्सव के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि वनाधिकारी तनुजा परिहार रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद भंडारी मौजूद रहे। अतिथियों ने मेले के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्थानीय उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था और लोक संस्कृति को मजबूती देने का काम करते हैं।
कांडा महोत्सव में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों, कारीगरों और व्यापारियों द्वारा लगाए गए स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। हस्तशिल्प, स्थानीय खानपान और पारंपरिक उत्पादों की खरीदारी के लिए दिनभर भीड़ लगी रही, जिससे क्षेत्र के छोटे व्यापारियों को अच्छा प्रोत्साहन मिला।
महोत्सव के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दिनभर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लोकनृत्य, गीत और मंचीय प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे पंडाल में तालियों की गूंज सुनाई देती रही। बच्चों की प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि नई पीढ़ी भी अपनी लोक संस्कृति से जुड़ी हुई है।
आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि महोत्सव के अध्यक्ष हीरा सिंह कर्मियाल हैं, जबकि समिति के सदस्य प्रेम प्रकाश कांडपाल, धीरज गाड़िया सहित अन्य गणमान्य लोग पूरे आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कांडा महोत्सव का उद्घाटन पहले दिन कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया और बागेश्वर विधायक पार्वती दास द्वारा किया गया था। आयोजन समिति के अनुसार 21 तारीख को महोत्सव का समापन होगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
कांडा महोत्सव 2025 न केवल मनोरंजन का माध्यम बन रहा है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति, कला और अर्थव्यवस्था को नई पहचान देने का भी सशक्त प्रयास साबित हो रहा।