
बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगई की अध्यक्षता में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की प्रायोजक बैंक एसबीआई के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में संस्थान द्वारा वर्ष 2009 से 21 जुलाई 2025 तक आयोजित 314 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 8812 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिए जाने की जानकारी प्रस्तुत की गई।
जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए एवं निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण इस प्रकार का हो, जिससे युवाओं को स्थायी व्यवसायिक अवसर प्राप्त हों और वे रोजगार सृजन करने वाले व्यवसायों से जुड़ सकें।
उन्होंने जोर दिया कि युवाओं को केवल प्रशिक्षण ही नहीं बल्कि रोजगार से जोड़ने की ठोस कार्ययोजना बनाई जाए, जिससे जिले में आत्मनिर्भरता और आर्थिक विकास को गति मिले।
बैठक में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, डीडीओ संगीता आर्या, लीड बैंक अधिकारी शंकर सिंह दुग्ताल, निदेशक आरसेटी दिनेश कुमार, जीएम डीआईसी चंद्र मोहन, डीएचओ एच.सी. आर्या, डीटीडीओ पी.के. गौतम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।