बागेश्वर:-बहुउद्देशीय शिविर में 170 लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ, सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण

बागेश्वर। राज्य सरकार की पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए, शुक्रवार को न्याय पंचायत लोहारखेत स्थित राजकीय इंटर कॉलेज सोंग में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी कपकोट, अनिल चन्याल ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता को छोटे-छोटे कार्यों के लिए तहसील मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।
इस दौरान जनता द्वारा 11 शिकायतें दर्ज कराई गई सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया वहीं शिविर में 170 लोगों विभागीय योजनाओं का लाभ लिया गया। इसी क्रम में शनिवार को इंटर कॉलेज बदियाकोट में शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में विभिन्न विभागों के विकास खंड स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
वहीं जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत नुमाइश खेत मैदान में समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नाक, कान, गला, आंख एवं हड्डी से संबंधित दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए।
इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा 247 दिव्यांगजनों की चिकित्सकीय जांच की गई और 81 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जारी किए गए। समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर ने बताया कि इसी तरह 28 जनवरी को शिविर आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभ मिल सके।

Leave a Reply