खराब मौसम बनेगा चुनावी प्रचार में बाधा राज्य में इस दिन होगी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि

उत्तराखंड। राज्य में आगामी 14 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में कोरोना महामारी के चलते इस बार राजनीतिक दलों को अपने दल का प्रचार करने के लिए काफी कम समय मिला है लेकिन अब राजनीतिक दलों के चुनावी प्रचार में मौसम भी बाधा बन सकता है। क्योंकि मौसम विभाग द्वारा जानकारी के मुताबिक आगामी 2 फरवरी यानी कि बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तथा राज्य के निचले इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली तथा उत्तरकाशी में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। और 3 फरवरी को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में खराब मौसम के कारण राजनीतिक दलों को प्रचार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।