*विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में पुलिस की पाठशाला, नशा मुक्ति को लेकर एसएसपी अल्मोड़ा ने बच्चो को किया जागरूक*

अल्मोड़ा। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज रानी धारा रोड अल्मोड़ा में आज अल्मोड़ा पुलिस ने स्थानीय युवाओं के सहयोग से नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री प्रदीप कुमार राय ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों की बेहद बारीकी से जानकारी दी SSP ने कहा कि समाज में कुछ अराजक तत्व युवाओं को नशे की ओर धकेलने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई निश्चित तौर पर करेगी लेकिन युवाओं को विद्यार्थियों को जागरूक होने की बेहद आवश्यकता है जिससे कि ऐसे लोगों को पकड़ा जा सके और समाज को नशा मुक्त बनाने का का कार्य किया जा सके,

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने की इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने और समाज में ऐसे अराजक तत्वों की जानकारी पुलिस प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही, इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका एसओजी प्रभारी सौरभ भारती,राजेश कुमार पूर्व छात्र संघ उप सचिव चंदन बहुगुणा , निवर्तमान छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी, पंकज फर्त्याल, पारस कांडपाल, भारतेंदु पंत, यूवम वोहरा, चंद्र प्रकाश,पंकज जोशी, आदि उपस्थित रहे