दुस्साहस -: कक्षा में डांट खाने पर गुस्साए छात्र ने शिक्षिका पर बरसाए थप्पड़

रामनगर| पीरुमदारा के किसान इंटर कॉलेज में महिला शिक्षिका ने कक्षा में अनुशासनहीनता के कारण एक छात्र को डांट दिया| डांटने के कारण छात्र गुस्से में आकर थोड़ी देर बाद अपने कुछ दोस्तों को लेकर कॉलेज पहुंचा| छात्र के साथ आए युवकों ने कक्षा में घुसकर महिला शिक्षिका को ताबड़तोड़ कई थप्पड़ जड़ दिए| इतना ही नहीं हमलावरों ने शिक्षिका के हाथों में पैन से भी वार किया| इसी दौरान शिक्षिका को बचाने पहुंची एक अध्यापक और स्कूल के अन्य छात्रों पर भी आरोपी युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया| हमले में निशाना बनाई गई शिक्षिका के साथ- साथ 3 छात्र, एक छात्रा और एक पुरुष शिक्षक से लहूलुहान हो गए|


प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस पीरुमदारा के किसान इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका कक्षा 7 के बच्चों को पढ़ा रही थी| इसी दौरान एक छात्र अनुशासनहीनता करने लगा| जिस कारण शिक्षिका ने छात्रों को फटकार लगाते हुए पढ़ाई में ध्यान लगाने को कहा| फटकार लगाने के बाद छात्र कक्षा से बाहर चला गया| थोड़ी देर बाद वह कुछ युवकों के साथ कक्षा में पहुंचा| बाहरी युवकों ने कक्षा में घुसते ही महिला शिक्षिका को ताबड़तोड़ कई थप्पड़ जड़ दिए| पैन से शिक्षिका के हाथों पर भी वार किया| विद्यालय के कुछ छात्रों और एक पुरुष शिक्षक ने शिक्षिका को बचाने का प्रयास किया लेकिन लोहे की रॉड लेकर आए आरोपियों ने छात्र-छात्राओं और पुरुष शिक्षक पर भी हमला कर दिया| इससे स्कूल में खलबली मच गई|
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि पुलिस को मिली तहरीर के आधार पर आरोपी तनवीर और शाहरुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है| मामले की जांच की जा रही है| आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी|
आरोपियों की स्कूल में की गई वारदात कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है|