कोरोना पर वार:- 12 से 17 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए इस वैक्सीन को मिली मंजूरी

भारत में कोरोना संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण का काम युद्ध स्तर पर जारी है। देश में सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्करों और वृद्ध व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया और उसके बाद वयस्क व्यक्तियों को टीके लगे। मगर देश ने अब टीकाकरण के संबंध में एक नया ही मुकाम हासिल कर लिया है। टीकाकरण के संबंध में डीसीजीआई की विषय विशेषज्ञ समिति ने 12 से 17 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दे दी है। तथा बच्चों में टीकाकरण के लिए सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवोवैक्स के इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है। बीते 28 दिसंबर 2021 को वयस्को के लिए ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया ने इसके इस्तेमाल की मंजूरी दी थी और अब इसका इस्तेमाल 12 से 17 साल के बच्चों के लिए भी किया जाएगा।