कोरोना पर वार:- देश को मिल सकती है फिर एक नई वैक्सीन……. जानिए किस आयु के लोगों के लिए होगा इसका इस्तेमाल

कोरोना महामारी के चलते देश में बायोलॉजिकल- ई ने देश के दवा नियामक से अपने कोविड-19 वैक्सीन कोर्बेवैक्स के आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। और जानकारी के मुताबिक पता चला है कि आने वाले कुछ ही दिनों में देश को कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए यह वैक्सीन मिल जाएगी इस वैक्सीन का इस्तेमाल 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए किया जाएगा। बीते 28 दिसंबर 2021 को डीसीजीआई द्वारा कोर्बेवैक्स के आपात इस्तेमाल की मंजूरी वयस्कों के लिए दी गई थी। और अब उम्मीद है कि दवा नियामक की मंजूरी 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए भी मिल जाएगी। बायोलॉजिकल- ई के द्वारा बीते 9 फरवरी को दवा नियामक के समक्ष इस टीके के इस्तेमाल के लिए आवेदन किया गया था। तथा जानकारी के मुताबिक पता चला है कि कोर्बेवैक्स देश की पहली आरबीडी प्रोटीन आधारित सब – यूनिट स्वदेशी वैक्सीन।और यदि इसे बच्चों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल जाती है तो देश को कोरोना के लिए एक और नया हथियार मिल जाता है।