कोरोना पर वार -: कोवैक्सीन और कोविशील्ड की बिक्री को मिली मंजूरी, जानें क्या होगी कीमत

नई दिल्ली| कल भारत के दवा नियामक ने वयस्क आबादी में उपयोग के लिए कोविड-19 टीकों कोविशील्ड , को-वैक्सीन को कुछ शर्तों के साथ बाजार में बिक्री की मंजूरी दे दी है| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है|


अब निजी अस्पताल सीधे इन टीकों को कंपनियों से खरीद सकेंगे| और निर्धारित नियमों के तहत लगा सकेंगे| अभी तक इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी थी|
अगर इन दोनों टीकों की कीमतों की बात करें तो, निजी सुविधा के तहत कोवैक्सीन की एक खुराक 1200 व कोविशील्ड की कीमत ₹780 है| बाजार में बिक्री की मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीन की एक खुराक 275 रुपये में मिलने की उम्मीद है| सेवा शुल्क के ₹150 जुड़ने के बाद हर डोज के लिए ₹425 देने पड़ेगे|