
बागेश्वर। बागेश्वर जिले की कपकोट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सुरेश गढ़िया का जनसंपर्क लगातार जारी है। आज बुधवार को सुरेश गढ़िया ने रेखाडी ,पोखरी ,कभाटा, नेणी आदि गांवों में जनसम्पर्क किया।
सुरेश गढ़िया ने बताया कि कार्यकर्ता जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। और जोश से भरे हुए निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत ही नहीं अपितु 60 पार के संकल्प को पूरा करते हुए एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है।
