
अल्मोड़ा। कोविड काल के इस युग में हो रहे विधानसभा चुनावों में सोशल मीडिया का अपना एक अहम योगदान है, सभी दलों और प्रत्याशियों के लिए युवाओं तक पहुंच बनाने का यह सबसे आसान जरिया है, अल्मोड़ा विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे सभी प्रत्याशी सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ाना चाह रहे वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के कैलाश शर्मा सभी प्रत्याशियों पर हावी है।
भारतीय जनता पार्टी का सोशल मीडिया पहले से ही काफी मजबूत माना जाता है, इसी का फायदा भाजपा प्रत्याशी को भी मिलता दिख रहा है फेसबुक पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा के फेसबुक पेज पर कुल 59385 फॉलोअर्स है, जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमित जोशी के 6514 फॉलोअर्स है कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी इस रेस में तीसरे नंबर पर हैं उनके फेसबुक पेज पर कुल 3088 फॉलोअर्स है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरोला इस रेस में चौथे नंबर पर है उनके फेसबुक पेज 2300 फॉलोअर्स है
