विधानसभा चुनाव :- भाजपा कार्यकर्ताओ ने नकारी इस्तीफे की बात, कहा सभी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के साथ

सर्दी के इस मौसम में अल्मोड़ा का राजनीतिक माहौल सियासी गर्माहट पैदा कर रहा है आज दोपहर में अल्मोड़ा के विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित मोहन सिंह लटवाल द्वारा एक बैठक आहूत की गई थी जिसमें उनके द्वारा कई कार्यकर्ताओं के तीसरे की बात की गई उन्होंने कहा कि पार्टी ने कैलाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया इसके विरोध में पदाधिकारियों ने त्यागपत्र दिए।

लेकिन इस पटकथा का अंत रोमांचक तब हो गया जब इस्तीफे की बात स्वयं उन्हीं पदाधिकारियों द्वारा नकार दी है यहां अल्मोड़ा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य चुनाव कार्यालय पहुंचे हुए सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने किसी भी प्रकार से त्यागपत्र नहीं दिया है और वह पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कैलाश शर्मा के साथ हैं।

इन कार्यकर्ताओं में अर्जुन बिष्ट, अजीत कार्की, हरीश कनवाल आदि शामिल थे।