विधानसभा चुनाव :- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा अब योगी आदित्यनाथ के लिए करेंगे प्रचार, गोरखपुर रवाना

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में जहा एक ओर विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, 10 मार्च को मतगणना होनी है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड भाजपा के शीर्ष नेताओं को छठे चरण के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश रवाना कर दिया गया है जिसमें अल्मोड़ा से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा को योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर में प्रवासी के रूप में संगठन ने प्रचार के लिए भेजा है। वह बीते सोमवार अल्मोड़ा से गोरखपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अभी 3 चरणों का मतदान शेष है गोरखपुर में 3 मार्च को छठे चरण का मतदान होना है जबकि मतगणना में 10 मार्च को होगी।