विधानसभा चुनाव 2022:- घटा दी गई है स्टार प्रचारकों की संख्या………. जानिए चुनाव संबंधी अन्य गाइडलाइन

देश में कोरोना महामारी के चलते आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मान्यता प्राप्त दलों व गैर मान्यता प्राप्त दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या घटा दी गई है तथा महामारी को देखते हुए आयोग द्वारा कुछ अन्य गाइडलाइन भी जारी की गई है। जिसे ना मानने पर राजनीतिक दलों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस बार विधानसभा चुनाव में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिन दलों को मान्यता प्राप्त है उन दलों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 30 तक तय की गई है जो कि पहले 40 थी और गैर मान्यता प्राप्त दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या 20 से घटाकर 15 कर दी गई है। आयोग का कहना है कि आगामी 15 जनवरी तक कोई भी राजनीतिक दल रोड शो, जनसभाएं, बाइक रैली जैसे आयोजन नहीं करेगा और 15 जनवरी के बाद स्थिति को देखते हुए इस बात पर निर्णय किया जाएगा।


और पोलिंग बूथ को लेकर चुनाव आयोग का कहना है कि यदि किसी पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता हुए तो वहां अतिरिक्त बूथ बनाया जाएगा। और चुनाव को लेकर इन गाइडलाइन का पालन ना करने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।