विधानसभा चुनाव 2022 लगभग- लगभग करीब आ ही गए हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तरफ से मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारना चाहता है। तथा कुछ दिन पहले बीजेपी पूर्व सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत को विधानसभा चुनाव लड़वाना चाहती थी और उस पर सहमति भी बन गई थी। तथा पार्टी ने उनके लिए कोटद्वार या डोईवाला सीट से चुनाव लड़ने की सहमति भी बनाई थी। मगर बीते रविवार को ऐन वक्त पर रिटायर्ड कर्नल विजय रावत ने पार्टी के नेताओं को इस बात से अवगत करा दिया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने अपनी इच्छा पार्टी के नेताओं के सामने व्यक्ति की।
हालांकि उन्होंने बीते शनिवार को यह भी कहा था कि राजनीति में आकर वे राज्य की सेवा करना चाहते हैं और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी की नीतियों की जमकर तारीफ भी की थी। हालांकि अभी कर्नल विजय रावत के चुनाव ना लड़ने के संबंध में पार्टी के नेताओं ने कुछ भी नहीं कहा है। तथा जानकारी मिली है कि बीजेपी चुनावी मैदान में पूर्व सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत की बेटी को उतार सकती है हालांकि अभी इस बारे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटी ने कोई हामी नहीं भरी है।