विधानसभा चुनाव 2022:- वोटिंग नियमों में हुए परिवर्तन……… जानिए क्या है बदलाव

आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की वोटिंग संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमें वोट डालने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। पिछली बार तक जहा वोटिंग करने की समय सीमा प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रखी जाती थी अब आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव में वही समयावधि बढ़ाकर प्रातः 8:00 से शाम 6:00 बजे तक कर दी गई है।यह जानकारी निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई है साथ ही में निर्वाचन आयोग का कहना है कि 5 पोलिंग बूथ केवल दिव्यांगों की वोटिंग के लिए बनाए जाएंगे जहां पर दिव्यांगों को वोट डालने में दिव्यांग स्टाफ मदद करेगा। तथा प्रदेश में 100 महिला बूथ भी बनाए जाएंगे जिसमें महिला स्टाफ ही मौजूद रहेगा।

तथा इस बार 80 साल से अधिक वर्ष के बुजुर्ग या फिर कोई अपंग व्यक्ति जो बूथ पर वोट डालने नहीं आ सकता है कर्मचारी उसके घर वोट डलवाने के लिए जाएंगे और इस बीच इस पूरी कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा। आगामी वर्ष में 25 मार्च 2022 को सत्तारूढ़ सरकार का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है जिसके बाद प्रदेश में 70 विधानसभाओं में निष्पक्ष मतदान कराया जाएगा। तथा कोरोना से सुरक्षा के लिए भी चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है चुनाव क्षेत्र को बार-बार सैनेटाइज करना तथा मतदाताओं के मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने पहले से ही योजना बना ली है।