
नई दिल्ली। पाकिस्तान को हराने के बाद भारत ने एशिया कप टी20 में हांगकांग के खिलाफ भी जीत दर्ज कर ली है। बीते बुधवार को दुबई में हुए एशिया कप के दौरान भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हराकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक ने भारत को जीत दिलाने में काफी मदद की। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए और भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 182 रनों के साथ इस मैच को जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए इस दौरान विराट कोहली ने भी 44 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलते हुए भारत की जीत में सहयोग दिया और दोनों बल्लेबाजों द्वारा 42 गेंदों में 98 रनों की नाबाद साझेदारी की गई। बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 31वा T20 अर्धशतक लगाया है और वही दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव का भी यह छठा T20 अर्धशतक है।
हांगकांग की टीम द्वारा निर्धारित ओवर में 152 रन ही बनाए गए हांगकांग के लिए सबसे अधिक 41 रन बाबर हायत ने बनाएं और हांगकांग के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार सबसे किफायती गेंदबाज रहे। इस मैच में टॉस हांगकांग के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करी तथा इस दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की जगह अंतिम एकादश में ऋषभ पंत को मौका दिया इससे पहले उन्होंने पंत की जगह पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक को मौका दिया था। इस मैच में हांगकांग के खिलाफ हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था। बता दे कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली जो कि पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हांगकांग के खिलाफ वह भी अपनी पहले वाली फॉर्म में लौट आए और हांगकांग के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया तथा नाबाद रहे। इस तरह हांगकांग को हराकर भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया।
