Asia cup 2022:- इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका…. जानिए कब से शुरू होंगे मुकाबले

नई दिल्ली। 27 अगस्त 2022 से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद अब बीसीसीआई में एशिया कप के लिए टीम का चुनाव हो गया है इस 15 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ केएल राहुल की भी वापसी हुई है। जहां विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में शामिल नहीं थे वही केएल राहुल इंजरी के कारण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर थे। बता दें कि इस मैच में भारत के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया गया है उनके स्थान पर एशिया कप में आवेश खान को मौका दिया गया है इंजरी के कारण बुमराह और हर्षल पटेल इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दिनेश कार्तिक को एशिया कप 2022 में मौका दिया गया है उनके अलावा वेस्टइंडीज के साथ मैच के दौरान प्लेयर ऑफ द सीरीज बने अर्शदीप सिंह को भी एशिया कप में खेलने का मौका मिला है। बता दें कि एशिया कप में ईशान किशन और संजू सैमसन को भी मौका नहीं दिया गया है और श्रेयस अय्यर को बैकअप प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है। एशिया कप में भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली ,सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत ,दीपक हुड्डा ,दिनेश कार्तिक ,हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा ,आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई ,भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान खेलेंगे।एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है जिसकी मेजबानी श्रीलंका द्वारा की जाएगी हालांकि यह मुकाबला श्रीलंका के वर्तमान हालातों के कारण यूएई में होगा और इस मुकाबले में कुल मिलाकर छह टीमों को हिस्सा लेना है जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल है साथ में एक टीम क्वालीफाइंग मैचों के जरिए टॉप 6 में शामिल होगी। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का 28 अगस्त 2022 को मैच होगा और एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होकर फाइनल मैच 11 सितंबर को होगा।