उत्तराखंड से दिल्ली के रास्ते में देना होगा एक अन्य टैक्स……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य से दिल्ली जाने के लिए एक अन्य टैक्स में बढ़ोतरी हो गई है। बता दें कि पौड़ी हाईवे पर जनवरी माह से टोल वसूली की तैयारी हो रही है और जनवरी से टोल गेट खोला जाएगा। दिल्ली से उत्तराखंड आने वाले वाहनों से टोल वसूला जाना तय किया गया है।

बता दे कि दिल्ली से उत्तराखंड जाने वालों को टोल भरना होगा। पौड़ी जाने वालों को मवाना में भी टोल टैक्स देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मवाना बहसूमा बाईपास हाईवे को झुंझुनूं गांव तक लगभग तैयार कर दिया है और जल्द ही वाहन इस पर फर्राटा भरेंगे तथा मसूरी में बन रहा ओवरब्रिज भी चालू कर दिया जाएगा वही मवाना बहसूमा हाईवे पर भैंसा गांव के सामने बने टोल प्लाजा पर जनवरी 2024 से टोल वसूलने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि टोल टैक्स की वसूली केवल फास्टैग से की जाएगी इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रहेगा और नगद देने पर टोल टैक्स का दुगना भुगतान करना पड़ेगा।