2000 रुपये के नोट बदलने का एक और मौका, बढ़ाई गई तिथि

2000 रुपये के नोट बदलने की तारीख को और आगे बढ़ा दिया गया है| अगर अभी भी आपके पास 2000 रुपये का नोट है तो इसे बदल सकते हैं| रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से नोट बदलने और अपने खाते में जमा करने की अंतिम तारीख को 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया गया है| इसके बाद किसी भी बैंक में 2000 रुपये का नोट न जमा होगा और न ही इसे बदला जाएगा|


बता दें पहले यह तिथि 30 सितंबर तय की गई थी| अब 7 अक्टूबर तक 2000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं| इसके बाद सिर्फ आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में ही नोट बदले और जमा किए जाएंगे| इसके लिए देशभर के 9 क्षेत्रीय कार्यालय को चुना गया है| देश भर में 96 फ़ीसदी नोट आरबीआई के पास पहुंच चुके हैं| सिर्फ चार फ़ीसदी बचे नोटों के लिए तिथि को आगे बढ़ाया गया है|


दरअसल आरबीआई की ओर से इस साल 19 मई को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा हुई थी| इसके बाद लोगों ने बैंकों में 2000 रुपये के नोट जमा करने के साथ उन्हें वापस भी कराया था, हालांकि शुरुआती दिनों को छोड़ इस दौरान बैंकों में ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली| साफ तौर पर कहें तो बैंकों में नोट बदलने को लेकर नोट बंदी जैसी स्थिति कहीं नहीं दिखाई दी|