![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
भारतीय सिनेमा जगत को एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें कि सिनेमा जगत से इस बार एक के बाद एक दुखद खबर सामने आ रही है। वही अब टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो चुका है। बता दें कि विक्रम गोखले पिछले दिनों से काफी बीमार चल रहे थे और 15 दिनों से वह पुणे के एक बड़े हॉस्पिटल में थे। जिंदगी और मौत के बीच की इस लड़ाई में विक्रम गोखले कई दिनों से संघर्ष कर रहे थे और आखरी में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले टीवी की दिग्गज अदाकारा तबस्सुम गोविल का निधन भी हो चुका था और बॉलीवुड को अब एक और बड़ा झटका मिला है। बता देगी कुछ दिनों पहले विक्रम गोखले की तबीयत अचानक से बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें पुणे के एक हॉस्पिटल दीनानाथ मंगेशकर में भर्ती कराया गया। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। बताया जा रहा है, कि उन्हें मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की शिकायत थी। विक्रम गोखले ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘हे राम’, ‘तुम बिन’, और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में भी दमदार अभिनय कर चुके हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)