
सन 2000 से टीवी पर प्रसारित होने वाले शो “कौन बनेगा करोड़पति” के 1000 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। और अब अमिताभ बच्चन ने इस शो के 14वें सीजन की घोषणा भी कर दी है। बता दें कि इस सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन आगामी 9 अप्रैल रात 9:00 बजे से शुरू होंगे। अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि बड़े सपने सिर्फ देखने से पूरे नहीं होते हैं उनके लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए उन्होंने कहा है कि फोन उठाइए और 9 अप्रैल से शुरू होने वाले केबीसी रजिस्ट्रेशन पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। टीवी चैनल पर यह शो सन 2000 से प्रसारित हो रहा है जिसे शुरू से ही अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा है। मगर इस शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान द्वारा होस्ट किया गया था। और अब इस शो के 1000 एपिसोड पूरे हो चुके हैं।

