मार्केटिंग सपोर्ट स्कीम का एलान -: योग महोत्सव पर एक विदेशी पर्यटक लाने के मिलेंगे 10 हजार रुपये

देहरादून| अगले वर्ष होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में विदेशी पर्यटकों को लाने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने टूर ऑपरेटरों के लिए मार्केटिंग सपोर्ट स्कीम का ऐलान किया है| जिसके तहत टूर ऑपरेटरों को प्रति विदेशी पर्यटक 10 हजार रुपए की वित्तीय प्रोत्साहन दी जाएगी|


देश-विदेश को उत्तराखंड में योग के प्रति आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से हर वर्ष ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव आयोजित होता है| जिसमें ज्यादा से ज्यादा पर्यटक भागीदार बने, पर्यटन विभाग में टूर ऑपरेटरों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन राशि देने के लिए मार्केटिंग सपोर्ट स्कीम की घोषणा की है| जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय पर्यटको की बुकिंग करने वाले टूर ऑपरेटरों को प्रति पर्यटक 10 हजार रुपये और अधिकतर 5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी| यह वित्तीय प्रोत्साहन टूर ऑपरेटरों को विदेशी पर्यटकों को योग महोत्सव में लाने के एवज में दी जाएगी|
इस योजना का लाभ इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ टूर ऑपरेटर्स पर्यटन मंत्रालय और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद से मान्यता प्राप्त टूर ऑपरेटर को मिलेगा| पर्यटकों को लाने वाले मान्यता प्राप्त टूर ऑपरेटरों को अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव मार्केटिंग प्रमोशन के प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे| साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों की बुकिंग व पंजीकरण का विवरण उनके पासपोर्ट व वैध वीजा की प्रतियां और उनके लिए होटल बुकिंग का दस्तावेज यूटीडीबी के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे|