अंकिता हत्याकांड -: एसआईटी की जांच में पर्यटन नियमों के तहत पंजीकृत नहीं पाया गया वनंत्रा रिजॉर्ट, कार्रवाई

ऋषिकेश| अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का वनंत्रा रिजॉर्ट एसआईटी की जांच में पर्यटन नियमों के तहत पंजीकृत नहीं पाया गया|


एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी का कहना है कि रिजॉर्ट उत्तराखंड पर्यटन नियमों के तहत पंजीकृत नहीं था| उसके पास फायर एनओसी भी नहीं था| इसलिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संबंधित प्राधिकरण को पत्र लिखा गया है| हमें कुछ एफएसएल रिपोर्ट मिली है और कुछ अभी बाकी है| साथ ही हम ने अदालत को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल के लिए भी लिखा है| हमारी जांच चल रही है|
बताते चलें कि अंकिता हत्याकांड में एसआईटी चार्जशीट के करीब पहुंच गई है| 4 सैंपल की प्राथमिक फॉरेंसिक रिपोर्ट भी मिल चुकी है| हालांकि अभी विसरा और डीएनए रिपोर्ट आनी बाकी है| एसआईटी द्वारा इस मामले में 30 गवाह बनाए गए हैं| इन्हें लेकर एसआईटी 10 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल कर सकती है|