अंकिता हत्याकांड:- वीआईपी सर्विस देने के मामले से उठेगा पर्दा…. एसआईटी ने बनाई यह योजना

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में अंकिता हत्याकांड को दो हफ्ते हो चुके हैं मगर अभी भी वीआईपी सर्विस देने के मामले से पर्दा नहीं उठ पाया है। लेकिन अब जल्द ही शायद एसआईटी को इस मामले में सफलता मिल जाए। बता दें कि वीआईपी सर्विस देने के मामले से पर्दा उठाने के लिए एसआईटी ने घटना से पहले व बाद में रिजॉर्ट की बुकिंग करवाने वालों की पहचान कर ली है तथा इनमें से कुछ लोगों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं।इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता वी मुरुगेशन द्वारा बताया गया कि रिजॉर्ट में बुकिंग वेबसाइट व व्हाट्सएप के जरिए की जाती थी।

अक्टूबर पहले सप्ताह में रिजॉर्ट के अंदर एक पार्टी भी होनी थी। यह पार्टी दिल्ली की थी जिनके बयान एसआईटी द्वारा दर्ज कर लिए गए हैं। इसके अलावा भी 4 गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए जा चुके हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि कुछ अहम सबूत है जो कि घटनास्थल से बरामद हुए हैं तथा आरोपितों को आजीवन कारावास दिलाने की कोशिश की जाएगी।रिमांड के दौरान आरोपियों ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने अंकिता की हत्या की है और जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा रिमांड पर लिया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ एसआईटी भी वीआईपी सर्विस के मामले से पर्दा उठाने की पूरी कोशिश कर रही है। जिसके लिए एसआईटी ने उन लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं जिन्होंने रिजॉर्ट में बुकिंग करवाई थी।