अंकिता हत्याकांड:- 500 पन्नों की चार्जशीट तथा 100 गवाहों के साथ तैयार है एसआईटी….. सोमवार को कोर्ट में दाखिल होगी चार्जशीट

उत्तराखंड राज्य में अंकिता हत्याकांड को लेकर एसआईटी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस प्रकरण में एसआईटी ने जांच पूरी कर तीनों गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र भी तैयार कर लिया है और चार्जशीट अभियोजन कार्यालय में भेज दी गई है तथा आने वाले सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होगी। बता दें कि एसआईटी के पास 20 दिसंबर तक का समय न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए है और इसकी सुनवाई कोटद्वार के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में चल रही है। पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडीजी वी मुरुगेशन द्वारा बताया गया कि 500 पन्नों की चार्जशीट अभियोजन कार्यालय में भेज दी गई है और चार्जशीट में 100 गवाह भी बनाए गए हैं तथा इस प्रकरण में 30 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्य भी है। साथ में उन्होंने यह भी बताया है कि इस केस को सभी साक्ष्य एकत्र करके मजबूत बनाया गया है और अगर अब आरोपितों का नार्को या फिर पॉलीग्राफ टेस्ट होता है तो उसकी रिपोर्ट सप्लीमेंटरी चार्जशीट में दाखिल की जाएगी।