अंकिता हत्याकांड:- एसआईटी ने आरोपितों के विरुद्ध जुटाए कई सबूत….. अब नहीं बच पाएंगे आरोपित

उत्तराखंड राज्य में अंकिता हत्याकांड को 2 हफ्ते हो चुके हैं। इस दौरान एसआईटी द्वारा आरोपितों के खिलाफ कई सबूत जुटा लिए गए हैं। जिनके आधार पर आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सकती है। बता दें कि एसआईटी द्वारा सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग, मोबाइल फोन समेत कई ऐसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए गए हैं जिससे अंकिता का केस काफी मजबूत हो गया है। एसआईटी द्वारा आरोपितों से की गई पूछताछ के दौरान हत्या के असल कारण भी पता चल चुके हैं।

मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन द्वारा कहा गया है कि 1 माह के भीतर उनके द्वारा अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।उन्होंने बताया कि घटना की सभी कड़ियों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए आरोपितों को रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान कई ऐसी जानकारियां हैं जो कि एसआईटी को मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं जिसमें उन्होंने खुद हत्या करने की बात कुबूल की है और अब एसआईटी द्वारा इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध कड़े से कड़े सबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं।