अंकिता हत्याकांड -: स्वजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना, जाने कारण

श्रीनगर| यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर में स्थित रिसोर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी को आज रविवार को नम आंखों से विदाई दी जानी है| शनिवार को शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया| पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि अंकिता के साथ पहले मारपीट हुई और फिर उसे नदी में फेंक दिया गया| लेकिन उसके स्वजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है और पोस्टमार्टम की फाइल रिपोर्ट की मांग की है|


शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद एम्स ऋषिकेश से अंकिता भंडारी का शव शाम लगभग 7:00 बजे श्रीनगर पहुंचा| देर हो जाने के कारण स्वजन ने मृतक का अंतिम संस्कार रविवार को आईटीआई के पास स्थित पैतृक घाट पर करने का फैसला किया|
वहीं प्रदेश भर में अंकिता हत्याकांड से आक्रोश है जगह-जगह धरना- प्रदर्शन हो रहे हैं| इसे देखते हुए पुलिस ने पैतृक घाट में सुरक्षा व्यवस्था बनाई हुई है|
अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और भाई अजय सिंह ने सबूत मिटाने के आरोप लगाए हैं| उन्होंने बेटी की हत्या के मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है|