अंकिता हत्याकांड:-सीएम ने दी एसआईटी गठित करने के आदेश….. आरोपी के पिता और भाई भाजपा से निष्कासित

उत्तराखंड राज्य में अंकिता हत्याकांड को लेकर सभी लोग काफी दुखी हैं तथा इस दौरान आम जनता का गुस्सा भी फूट रहा है तथा लोग हत्यारों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। बता दें कि ऋषिकेश से सामने आए अंकिता हत्याकांड के मामले में अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एसआईटी गठित करने के आदेश दे दिए गए हैं इस बात की जानकारी उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी।साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दोपहर बाद बयान जारी कर कहा गया कि अंकिता हत्याकांड में जो भी व्यक्ति शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और मामले में फॉरेंसिक जांच भी होगी।

अंकिता हत्याकांड के बाद भाजपा से आरोपित पुलकित आर्या के पिता और भाई को निष्कासित कर दिया गया है और अपराधी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने का प्रयास होगा।उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनता से अपील करते हुए कहा गया है कि जनता धैर्य रखें और पुलिस तथा सरकार की कार्यवाही पर संशय ना करें। इसके अलावा अवैध अतिक्रमण पर बयान देते हुए उनका कहना था कि जिन्होंने सरकार और वन भूमि पर अतिक्रमण किया है उसको लेकर निर्देश दिए गए हैं सभी जिलों के जिला अधिकारी अपने जनपदों में जांच करें और अवैध बने हर रिजॉर्ट पर कार्यवाही की जाए। बता दे कि आरोपी पुलकित आर्या के पिता और भाई अंकित आर्य को ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है और भाजपा ने भी उन्हें निष्कासित कर दिया है इस बात की जानकारी भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान द्वारा दी गई।