
अंकिता हत्याकांड के मामले की जांच अब सीबीआई द्वारा की जाएगी। प्रकरण से संबंधित फाइल सीबीआई को भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अब वीआईपी के रहस्य की जांच सीबीआई करेगी। आईजी गढ़वाल के अनुसार शासन ने इस मामले से संबंधित फाइल सीबीआई को भेजनी शुरू कर दी है और उन्होंने स्पष्ट किया है कि पुलिस हत्याकांड की जांच शुरुआत से पूरी गहनता और जिम्मेदारी के साथ कर चुकी है तथा किसी वीआईपी के रहस्य की जांच अब सीबीआई द्वारा की जाएगी। इस प्रकरण से संबंधित सभी दस्तावेज गढ़वाल परिक्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पुलिस मुख्यालय भेज दिए गए हैं और अब फाइल शासन स्तर से सीबीआई को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने इस प्रकरण से संबंधित फाइल सीबीआई को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

