देहरादून| मुख्यमंत्री धामी अंकिता हत्याकांड मामले पर नजर रखे हुए हैं| उन्होंने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी चलाया जाएगा|
सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के पिता से फोन पर बात भी की और उन्हें आश्वासन दिया कि इस जघन्य अपराध की त्वरित एवं निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही दी जाएगी| इस प्रकार के कार्य करने वाले अपराधियों के लिए यह कार्यवाही एक नजीर साबित होगी|
सीएम धामी ने अंकिता के शव मिलने की खबर के बाद पुलिस महानिदेशक को प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल बनाने के निर्देश दिए| साथ ही कानून व्यवस्था पर भी नजर रखने को कहा|
उन्होंने कहा कि मामले में आरोपियों को जेल भेजा गया है| पटवारी पर कार्रवाई हुई है| रिजल्ट सरकारी व वन भूमि पर है, उसके ध्वस्तिकरण की कार्रवाई हो रही है| इस मामले की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है| रिसोर्ट में साक्ष्य के लिए कुछ कमरों को सीन किया गया है| आरोपी पुलकित के पिता और भाई को पार्टी से हटा दिया गया है|
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिसकी भी इसमें संलिप्तता पाई जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और जहां भी अतिक्रमण कर रिसोर्ट बनाने की शिकायतें सामने आई है, उन सबकी जांच के निर्देश दिए गए हैं|