अंकिता हत्याकांड:- तीन साल बाद फिर गरमाया मामला….. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बड़ी बात

उत्तराखंड राज्य में तीन साल बाद फिर से अंकिता हत्याकांड का मामला गरमाया है। 3 साल बाद फिर वीआईपी को लेकर राज्य की जनता प्रदर्शन कर रही है राज्य में मामला जनता को अक्रोशित कर रहा है और जनता वीआईपी को सामने लाने की बात कर रही है ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हम हर जांच के लिए तैयार है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि वह अंकिता के पिता से बात करेंगे। मामले में किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या एक संवेदनशील व हृदय विदारक घटना है और प्रदेश सरकार ने इस पूरे मामले की मजबूती से पैरवी की तथा आरोपियों को उम्र कैद की सजा हुई। इस मामले में कोई भी दोषी छूटेगा नहीं उन्होंने कहा कि अंकिता के पिता जो चाहेंगे सरकार उस पर निर्णय लेगी क्योंकि वायरल ऑडियो के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित अंकिता के परिजन हुए हैं और उनसे बात करने के बाद इस मामले में आगे की जांच होगी।

Leave a Reply