
उत्तराखंड राज्य में अंकिता हत्याकांड की घटना को काफी समय हो गया है और फिलहाल कानून तथा सरकार और पीड़िता के परिजन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस प्रकरण में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कोटद्वार के पद से अमित सजवाड़ को हटा दिया गया है और इस पद पर नई तैनाती के लिए जिलाधिकारी पौड़ी से वरिष्ठ अधिकारियों के तीन सदस्यीय पैनल का नाम भेजने को कहा गया है। दरअसल अधिवक्ता द्वारा पीड़िता के हत्यारों को बचाने के लिए पैरवी की जा रही थी। इस मामले में पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर सहायक शासकीय अधिवक्ता अमित सजवाड़ की कार्यशैली पर नाराजगी जताई थी। जिसका संज्ञान मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया। इतना ही नहीं इस मामले में अभी तक फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई है जिसके चलते वरिष्ठ अधिवक्ता को तैनात करने की मांग की जा रही है। साथ में पीड़िता के पिता ने यह भी कहा कि मजबूती से पैरवी नहीं की जा रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संज्ञान लिया गया और अब सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कोटद्वार के पद से अमित सजवाड़ को हटा दिया गया है।
