अंकिता हत्याकांड -: मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के बाद देहरादून में इन 12 रिसॉर्ट व गेस्ट हाउस पर कार्रवाई

देहरादून| अंकिता हत्याकांड के बाद जनाक्रोश ने सरकार को पूरी तरह झकझोरा दिया है| सीएम धामी के कड़े निर्देशों के बाद मसूरी, देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) राजपुर रोड से लेकर मसूरी तक आई मौजमस्ती के अड्डों की बाढ़ समेत अनाधिकृत रूप से खुले रेस्तरां-कैफे पर निगाह टेढ़ी कर ली है|


अभियान जारी करते हुए एमडीडीए ने राजपुर रोड पर ‘ऐसा कैसा डोसा’ समेत एक कैफे व रेस्तरां को सील कर दिया है|
एमडीडीए उपाध्यक्ष सोनिका के अनुसार राजपुर रोड पर ओटियम रेस्तरां का निर्माण बिना पार्किंग के पाया गगया, स कारण इसे सील कर दिया गया|
उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध निर्माण के सभी प्रकरणों का अविलंब निस्तारण किया जाए|
इन पर हुई कार्रवाई -:
प्रतिष्ठान, कार्रवाई
होटल कालिंदी विकासनगर, सील किया गया
अदिति गेस्ट हाउस सेलाकुई, 10 हजार का जुर्माना और 6 कमरे सील
भागीरथी रिसार्ट सेलाकुई, 2.95 लाख का जुर्माना लगाया
पिरामिड रिसार्ट सेलाकुई, 68 हजार का जुर्माना
स्वागत होमस्टे सेलाकुई, 10 हजार का जुर्माना
होटल वाइब्स सेलाकुई, 10 हजार का जुर्माना
महक रिसार्ट ढालीपुर, चालान किया गया
रिवर व्यू रिजॉर्ट कुंजा, चालान किया गया
रेड सन गेस्ट हाउस कुंजा, चालान किया गया
अकर्स रिसॉर्ट किंजल ग्रांट, चालान किया गया
मैंगो ट्री रिजॉर्ट विकासनगर, चालान किया गया
मधुबन रिसॉर्ट, चालान किया गया|