कोटद्वार (पौड़ी)| अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में बीते शुक्रवार को अंकिता हत्याकांड के दो अन्य गवाह चंद्र किरण भारती और नितिन सैनी के बयान दर्ज किए गए|
बिजनौर निवासी चंद्र किरण भारती वनंत्रा रिजॉर्ट में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है, जबकि रुड़की निवासी नितिन प्रॉपर्टी डीलर है| वह अपनी एक पार्टी को वनंत्रा रिजॉर्ट के पास का एक प्लॉट दिखाने लाया था और इस दौरान रिजॉर्ट में ही सभी ने चाय-नाश्ता किया|
चंद्र किरण ने अदालत में बताया कि उसने 18 सितंबर 2022 की रात करीब 9:00 बजे अंकित, पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकिता को रिसोर्ट में आते देखा था|
वहीं , नितिन ने बताया कि बिल उन्होंने काउंटर पर बैठी एक लड़की ने दिया था, जिसे वह नहीं पहचानते हैं|
अंकिता के परिजनों के अधिवक्ता अजय पंत व नरेंद्र गुसाई के मुताबिक, शुक्रवार को गवाही के दौरान अदालत में तीनों हत्यारा पुलकित, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता हाजिर रहे| अब 27 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई होगी|