अल्मोड़ा में भी फूटा युवाओं का गुस्सा…… लाठीचार्ज के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा तहसील गरुडाबाज में
9 फरवरी 2023 को युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, भाजपा सरकार तथा पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया गया। इस दौरान युवाओं का कहना था कि
देहरादून में बेरोजगारों पर भाजपा सरकार द्वारा लाठी चार्ज करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस प्रकार आज लगातार एक के बाद एक परीक्षा में भ्रष्टाचार व्याप्त है। उसको लेकर छात्र सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं वह उचित है युवा नेता
गोपाल भट्ट ने कहा कि सरकार ही पेपर बना रही है ,सरकार ही पेपर करवा रही है, सरकार के ही लोग पेपर को लीक करवा रहे हैं, सरकार के लोग ही पैसा कमा रहे हैं किस प्रकार का शासन भाजपा चला रही है। आज युवा गांव- गांव, शहर- शहर से युवा देहरादून पहुंचा हैं और आक्रोशित है। युवाओं के साथ अन्याय हुआ है उसके बाद भी सरकार सुनने के बजाय आरोपियों को भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम कर रही है और आवाज उठाने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज कर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसका हम कड़े शब्दों में विरोध करते हैं और हम युवाओं के साथ हैं। आज कई साथी गिरफ्तार भी हुए हैं और लगातार आवाज उठा रहे हैं । विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस वीरेंद्र सिंह मलारा ने कहा कि मैं अपील करता हूं विभिन्न छात्र संगठनों से युवा साथियों से सबको एकजुट होकर सड़कों में आने की आवश्यकता है। इस गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद करने की उसके उत्तराखंड के युवाओ की मांग है कि सीबीआई जांच हो। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई युवा नेता शामिल रहे।