अल्मोड़ा के इस गांव में मिला प्राचीन शिवलिंग…… दसवीं शताब्दी के होने का है अनुमान

अल्मोड़ा। जिले में एक प्राचीन शिवलिंग मिला है। बता दे कि शिवलिंग अल्मोड़ा के हाट गांव से मिला है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दसवीं शताब्दी का हो सकता है तथा इसे संग्रहालय में रखने के सुझाव भी मिल रहे हैं। पुरातत्व विभाग की टीम ने शिवलिंग का अवलोकन करने के बाद यह अनुमान लगाया है कि यह दसवीं शताब्दी का हो सकता है और श्रद्धालु भी शिवलिंग के दर्शन करने हेतु पहुंच रहे हैं। बता दे कि यह शिवलिंग करीब 4 फीट लंबी और 6 क्विंटल भारी हैं तथा ग्रामीणों की सहमति से इसे पवित्र स्थान पर प्रतिस्थापित करने का निर्णय किया गया है और इसके लिए स्थल चयन की कवायद शुरू हो गई है। बता दे कि यह शिवलिंग चौखुटिया के हाट गांव के गधेरे में मिला। ग्रामीणों के अनुसार करीब चार दशक पूर्व यह मूर्ति नौला गधेरे में बाढ़ के चलते मलबे में दब गई और इस दौरान बरसात में गधेरे के भूस्खलन से शिवलिंग का ऊपरी हिस्सा नजर में आ गया। बता दें कि खुदाई करके ग्रामीणों ने शिवलिंग के एक बड़े भाग को बाहर निकाल लिया है लेकिन काफी वजन के चलते शिवलिंग पूरी तरह जमीन से बाहर नहीं निकल पाया है। हाट गांव के ठीक ऊपर करीब डेढ़ किलोमीटर की चढ़ाई के बाद पहाड़ी में लखनपुर का पौराणिक किला है और यहां कत्यूरी राजाओं की राजधानी भी थी। वहीं शिवलिंग के संबंध में सुझाव मिला है कि इसे संग्रहालय में रखा जाए लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं।